आजकल घर के बच्चों से लेकर बड़ों तक हर एक की मोबाइल तक पहुंच है। ऐसे में कई बार आपकी जानकारी के बिना ही आपके मोबाइल में कुछ सर्च किया जाता है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं, कुछ लोग सर्च प्लेटफॉर्म google पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं, बाद में सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं। फिर भी एक खास तरीके से आप पता लगा सकते है की आपके मोबाइल पर क्या सर्च किया गया है।
ऐसे लगाएं पता
अगर Google History को किसी के द्वारा Delete कर दिया गया है तो यूजर को Google Chrome की सर्च Tab ओपन करनी होगी।
इसके टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली तीन डॉटेड लाइन पर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक नई Window खुलेगी, जहां Setting Option दिखेगा, जिस पर Click करना होगा।
Setting ऑप्शन पर Click करने के बाद Site Settings Option नजर आएगा।
Site setting पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर कई सारे Option दिखाई देंगे।
आपको सबसे ऊपर All Sites ऑप्शन दिखेगा। इस Option पर Click करना होगा।
जहां Search की गई सभी Site की डिटेल मौजूद रहती है।
ये ध्यान रखें
डिलीटेड History की जानकारी उन्हीं Mobile फोन में हासिल की जा सकेगी, जिसमें Google Syns टर्न On है। यह फीचर सभी ब्राउज की हिस्ट्री की डिटेल रखता है। साधारण शब्दों में कहें तो यूजर के पास Google Account होना अनिवार्य होगा।
0 Comments