हम खुद से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। ऐसे में अपनी तस्वीरें अच्छी होने की उम्मीद जरूर करते हैं। वैसे तो सेल्फी लेने के कई एप हैं, लेकिन यूकैम परफेक्ट को खासतौर पर सेल्फी (ब्यूटीफिकेशन टूल और टिप्स) लेने के लिए ही बनाया गया है। इस एप में झुर्रियां, ड्राय स्किन और दूसरे दाग धब्बों को कुछ सेकंड में ही हटाया जा सकता है। मिटाया जा सकता है इसके अलावा और भी कुछ शानदार टूल से आप अपने शरीर के बहुत से अंग जैसे नाक, और आंखें भी री-शेप कर में सकते हैं। यूकैम परफेक्ट कैमरा एप का यह ऑप्शन आपको फोटो में प्लास्टिक सर्जरी के जैसा ही अहसास देता है।
0 Comments