Hold For Me फीचर का डेब्यू गूगल असिस्टेंट के जरिए Pixel 5 और Pixel 4A 5G स्मार्टफोन्स में हुआ है। जल्द ही इसे दूसरी डिवाइसेज में भी उतारा जाएगा। अपनी पेशकश के दौरान कंपनी ने कहा कि इस ऑप्शन को एक नए बटन के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है, जो कॉल-म्यूट, स्पीकर-बटन और दूसरे कॉल कंट्रोल ऑप्शन्स के ऊपर फोन स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर रहे हो और आपका कॉल होल्ड हो।
कॉल मॉनिटर करेगा फीचर
Hold For Me फीचर का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब आपने Toll-free नंबर या कस्टमर केयर नंबर को कॉल किया हो और आपका कॉल होल्ड पर रखा गया हो। तब ये फीचर Google Assistant के जरिए कॉल को मॉनिटर करेगा और आप दूसरे काम कर सकते हैं। जैसे ही कोई फोन उठाएगा, इस बारे में असिस्टेंट आपको नोटिफिकेशन दे देगा। साथ ही ये Representative को भी कुछ सेकेंड्स के लिए Hold पर रहने के लिए कह देगा।
लाइव कैप्शन भी देगा
Time Management में मदद करने के अलावा ये फीचर आपको अजीब कॉल वेटिंग म्यूजिक Tone से भी दूर रखेगा। साथ ही ये फीचर यूजर्स को कॉल में कही जा रही बातों का लाइव कैप्शन भी देगा। फिलहाल इस फीचर का डेब्यू गूगल असिस्टेंट के जरिए Pixel 5 3R Pixel 4A 5G स्मार्टफोन्स में किया गया है। लेकिन कंपनी जल्द ही दूसरी डिवाइसेस में भी ये सर्विस देने जा रही है।
सेव होगी रिकॉर्डिंग
खास बात ये भी है कि कॉल को मॉनिटर और प्रोसेस करने के दौरान ये डिवाइस में रिकॉर्डिंग भी सेव कर लेगा और इसे 48 घंटे के बाद डिलीट कर देगा। इसके साथ ही ये क्वालिटी कंट्रोल के लिए गूगल के साथ वीडियो शेयर करने के लिए आपको परमिशन बेस्ड ऑप्शन भी देगा। ये फीचर अजीब कॉल वेटिंग म्यूजिक टोन से भी दूर रखेगा। ये यूजर्स को कॉल में कही जा रही बातों का Live Caption भी देगा।
0 Comments