आज के समय में गूगल मैप्स का इस्तेमाल बड़ी संख्या में यूजर्स करते हैं। स्मार्टफोन में मिलने वाली जीपीएस सर्विस की मदद से न सिर्फ आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं, बल्कि Mark की गई Location पर बिना किसी दिक्कत के जा भी सकते हैं।
जरूरी नहीं कि हर बार Google Maps या Nevigation Service आपकी मदद कर पाए। खासकर ऐसी स्थिति में जब आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट Access न किया जा सके या फिर सेल्युलर नेटवर्क न आ रहा हो। खास बात यह है कि ऐसी स्थिति में भी आप ऑफलाइन GPS इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। ऑफलाइन GPS चलाने और Maps Access करने के लिए पहले ही Location Save कर लें।
इस तरह ऑफलाइन चलाएं
कई बार ऐसा हुआ है कि कही दूर ट्रिप पर जाने के बाद और सारी तैयारी पूरी होने के बाद हमें पता चलता है कि वहां इंटरनेट का एक्सेस नहीं है। ऐसी हालत में भी Google Maps आपके काम आ सकता है। Google Maps के Offline Maps Option की मदद से आप बिना इंटरनेट या सेल्युलर नेटवर्क के भी GPS ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद किसी लोकेशन का मैप अपने स्मार्टफोन में पहले ही डाउनलोड और सेव किया जा सकता है। आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
ये स्टेप्स फॉलो करें
• गूगल मैप्स ऐप ओपन करें।
• Top Left में दिख रही Profile फोटो पर Tap करें और ' Offline Maps' सिलेक्ट करें।
• सिलेक्ट 'Your Own Map' पर टैप करें और Destination चुनें, मैप Download हो जाएगा।
0 Comments