आप भी वाईफाई डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत सावधान रहना होगा। क्योंकि वाईफाई कार्ड से बिना पिन डाले भी बैंक खाते से कम से कम 2 हजार रुपए साफ हो सकते हैं। जानें क्या हो बचने का तरीका?
वाईफाई इनेबल क्रेडिट डेबिट कार्ड को कॉन्टेक्ट लेंस कार्ड भी कहा जाता है ऐसे कार्ड से बिना पिन इस्तेमाल किए पीओएस मशीन से 2 हजार रुपए तक निकाले जा सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपकी जेब में Wi-Fi क्रेडिट Debit कार्ड है तो ठग आपकी जेब में POS मशीन टच करके पैसे निकाल सकते हैं। ऐसे कार्ड की रेंज 4 सेंटीमीटर है। ऐसे कार्ड को भले ही वाईफाई क्रेडिट डेबिट कहा जाता है, लेकिन वाईफाई के जरिये काम नहीं करता है। ऐसे कार्ड NFC (नियर फील्ड कम्यूनिकेशन) और RFID (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) Technology पर काम करता है।
2 हजार निकल सकते हैं
ऐसे कार्ड में एक चिप होती है जो कि बहुत ही पतले एक मेटल एंटीना से जुड़ी रहती है। इसी एंटीना के जरिये पीओएस मशीन को सिग्नल मिलता है और इसी एंटीना को पीओएस मशीन से रेडियो फ्रिक्वेंसी फील्ड के जरिए इलेक्ट्रिसिटी मिलती है। ऐसे में सिर्फ पीओएस मशीन के संपर्क में आते ही आपके खाते से अधिकतम 2 हजार रुपए निकल जाते हैं।
ये 2 तरीके काम आएंगे, रोक सकते है होने वाला फ्रॉड
1. अपने कार्ड को अपने सामने दुकानदार से स्वैप कराएं
यदि आपके पास Wi-Fi चिप वाला क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो उसे सुरक्षित कैसे रखा जाए? पहला काम यह है कि किसी होटल या दुकान में पेमेंट करते समय कार्ड दुकानदार के हाथ में न दें। अपने सामने स्वैप कराएं और ट्रांजेक्शन के बाद आने वाले मैसेज को उसी दौरान चेक करें।
2. RFID ब्लॉकिंग वॉलेट में रखें कार्ड
दूसरा काम यह करें कि यदि आपके पास ऐसा कार्ड है तो उन्हें एल्युमिनियम फॉइल पेपर में लपेटकर रखें। या फिर इसे बचाने के लिए आप मेटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बाजार में RFID Blocking Wallet भी मिलता है जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
0 Comments