मोबाइल गुम जाना या चोरी होना समस्या का कारण बन जाता है। ऐसी स्थिति में आप बिना सिम कार्ड, इंटरनेट ऐक्सेस और जीपीएस लोकेशन अपने चोरी हुए फोन को ढूंढ पाएंगे। इसे करने के लिए आपको केवल IMEI Number की जरुरत पड़ेगी।
रिटेल बॉक्स पर होता है IMEI नंबर
चोरी हुए फोन का IMEI नंबर आपको रिटेल Box पर मिल जाएगा। यह आपको बॉक्स पर लगे Model नंबर और Serial नंबर वाले स्टिकर के पास मिलेगा। IMEI नंबर 15 अंकों का होता है जो एक बार Code के ऊपर लिखा होता है।
IMEI फोन ट्रैकर एप आएगा काम
IMEI नंबर पता चलने के बाद आप अपने फोन को आसानी से Track कर सकते हैं। इसके लिए फोन में एक IMEI फोन ट्रैकर एप को इंस्टॉल करना होगा। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा आपको पुलिस में भी अपने चोरी हुए फोन की शिकायत करा देना चाहिए, जिसके बाद आपके पुलिस भी फोन को ट्रैक करने का काम करना शुरू कर देती है और इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं जाती।
क्या है IMEI नंबर?
IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) है जो किसी भी फोन में 15 अंकों वाली एक संख्या होती है। यह फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है और इसे बदला नहीं जा सकता। इसलिए जब भी आप नया फोन खरीदें तो Box और Device के IMEI नंबर को Chack करें और उसे कहीं नोट करके सुरक्षित रख लें।
पुलिस ऐसे करती है नंबर को ट्रैक
हर फोन का IMEI Number अलग होता है। इसी नंबर के द्वारा ही पुलिस चोरी या गुम हुए फोन को Track करती है। चोरी हुए फोन में अगर मान लो दूसरा सिम लगा है, तो भी इसे IMEI नंबर से द्वारा ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि चोरी हुए फोन में लगे दूसरे सिम को कम से कम एक बार कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ताकि कॉल होते ही पुलिस को सबसे नजदीकी फोन टॉवर को ट्रैक करने में आसानी से मदद मिलती है।
चोर बदल भी सकते हैं ये नंबर!
हालांकि आईएमईआई नंबर कोई बदलना आसान काम नहीं, पर बहुत से शातिर चोर ऐसा कर भी लेते हैं। IMEI नंबर के मॉडिफाई होने के बाद चोरी हुए फोन को खोजना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में पुलिस लास्ट टावर लोकेशन के आधार पर ट्रेस करती है।
0 Comments