आप अपने Android फोन या आई फोन में शानदार फोटो Editing एप्स रखना चाहते हैं तो इसके लिए ये एप आपके काफी काम के हैं।
Adobe Lightroom
Android Smart Phone के साथ ही आईफोन्स के लिए भी उपलब्ध इस बेहतरीन एप को आप Photo Editor के साथ ही Pro Camera के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बहुत से फोटो फिल्टर के साथ ही कई ऐसे टूल्स हैं, जिनकी मदद से फोटो खींचने से लेकर फोटो एडिटिंग तक की प्रक्रिया को आप आसानी से पूरी कर सकते हैं इस एप में फोटो को क्रॉप और रोटेट करने के साथ ही Healing Brush, Color Adjustment, color grading के जरिये बेहतरीम लुक दे सकते हैं। एप के जरिये Social Media साइट्स पर आसानी से High Resolution फोटो शेयर कर सकते हैं।
0 Comments