मोबाइल फोन अनलॉक रहने के बावजूद आपसे कोई फोन मांगे तो बिना आपकी मर्जी से उसे इस्तेमाल नहीं कर सकता। जानिए, कुछ खास ट्रिक्स।
Pin the Screen या Screen Pinning नाम से एक Feature आपके Smart Phone में मौजूद है। इस Feature के इस्तेमाल के बाद कोई भी दूसरा व्यक्ति बिना आपकी मर्जी के आपके मोबाइल फोन को एक्सेस नहीं कर सकता है। यह Feature Android 5.0 और उसके बाद के सभी version में उपलब्ध है। Samsung के फोन में यह फीचर Pin windows के नाम से है। Pin the Screen में आप किसी भी App को Lock या Pin कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपके फोन में उस App के अलावा कोई अन्य App Open नहीं होगा जब तक आप खुद नहीं चाहेंगे।
ये स्टेप्स फॉलो करें
• सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में Security & Lock Screen का Option दिखेगा। इसे Click करें।
• सबसे नीचे की तरफ आपको Screen Pinning या Pin the Screen नाम का Option आपको दिखाई देगा।
• इस Option पर Tap करें और इसे On कर दें
• जिस किसी सामने वाले व्यक्ति को App का इस्तेमाल करना हो, उसे उस App पर Pin करने के लिए उस App को Open करें और फिर उसे बंद कर दें।
• Resent Apps के Option में जाएं। यहां उस App को लॉन्ग Press करें, जिसे Pin करना चाहते हैं।
• Pin के Option को Select करें। अब Pin किया गया App ही खुलेगा।
Pin ऑप्शन को कैसे हटाएं?
Phone वापस मिलने के बाद आपको Pin के Option को हटाने के लिए अपने Home और Back बटन दोनों को एक साथ दबाना होगा और लॉक स्क्रीन पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। बस हो गया काम।
0 Comments