Android Smart Phone का सबसे अहम काम बातचीत ही होता है। आपके एंड्रॉयड फोन में आवाज ठीक से नहीं आ रही है, तो जानिए बिना सर्विस सेंटर जाए Android Phone की Call Quality को कैसे सही तरीके से सुधारा जा सकता है।
1. माइक्रोफोन या स्पीकर को करें चेक : वॉयस क्वालिटी को ठीक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का माइक्रोफोन, ईयरपीस और स्पीकर को चेक करें। कई बार इनके साफ न होने के चलते भी Voice Quality कम हो जाती है। बताया जाता है कि इन्हें साफ करने का सबसे बेस्ट तरीका एक सुपर Soft Brussel टूथब्रश है। कई बार फोन का प्रोटेक्टिव केस भी फोन की कॉलिंग क्वालिटी को खराब कर देता है। इससे वेव्स में बाधा आती है और वॉयस कॉलिंग की क्वालिटी खराब होने लगती है।
2. हाई-क्वालिटी कॉलिंग को करें ऑन : वॉयस कॉलिंग क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आप एचडी वॉइस या VoLTE फीचर को ऑन कर सकते हैं। कई एंड्रॉइड डिवाइसेज में आप यह आसानी से बता सकते हैं कि फोन एचडी वॉयस एक्टिवेटेड है या नहीं। कॉलिंग के समय HD डायलिंग टॉप -राइट कॉर्नर में दिखाई देता है। जब भी आप किसी को कॉल करते हैं, इसके साथ ही आप एडवांस कॉलिंग में जाकर भी यह विकल्प ऑन कर सकते हैं। कुछ स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी अपने फोन्स में यह फीचर इन-बिल्ट देती हैं। वहीं, अगर आपका फोन बहुत ज्यादा पुराना है तो आप अपने ऑपरेटर को इस फीचर को आन कैसे किया जाए, इसके लिए कॉल कर सकते हैं।
3. Wi-Fi Calling को करें ऑन : जहां से आप Call कर रहे हैं, अगर वहां Cellular Signal कमजोर है तो आप अपने फोन में वाई-फाई कॉलिंग का विकल्प ऑन कर सकते हैं। वैसे तो वाई-फाई कॉलिंग में आवाज काफी साफ आती है, लेकिन कई बार कुछ ईको आपको महसूस हो सकती है। लेकिन कमजोर नेटवर्क में बात करने से तो बेहतर वाई-फाई कॉलिंग विकल्प ही है। यह भी ध्यान रखना होगा कि Wi-Fi Calling के लिए Phone और Carrier दोनों का Support होना बेहद जरूरी है। यही कारण है कि वाहक प्रतिबंधों के चलते Unlock किए गए Models पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
4. SKYPE, GOOGLE DUO से करें कॉल्स : अगर आपका फोन वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट नहीं करता है तो आप कॉल्स के लिए एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से कई Apps को Free में Download किया जा सकता है। कई Messaging या Calling एप्स हाई-क्वालिटी ऑडियो उपलब्ध कराती हैं।
0 Comments