COME BACK
इस रिश्ते में सबसे जरूरी होता है अपने पार्टनर को समय और महत्व देना। कई बार रिश्ते में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ जाती है और आपका प्यार आपसे रूठ जाता है। आपके प्यार भरे रिश्ते में अब पहले जैसी ताजगी नहीं रही है तो आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं। जानिए वे बातें जिससे रूठा भी मनेगा और रिश्ते में मिठास भी घुलेगी।
1. स्पर्श से जगाएं खोया प्यार
अक्सर घर के काम और ऑफिस के बिजी शेड्यूल की वजह से लोग अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा क्वालिटी समय नहीं बिता पाते, जिसकी वजह से एक समय के बाद उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और जीवन में उदासी वा नीरसता आ जाती है। अगर आपके और आपके पार्टनर के साथ रिश्ते में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो अपने रूटीन में कुछ बदलाव करके साथी के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताएं। अपने स्पर्श के जादू से उन्हें अपने प्यार का एहसास करवाएं।
2. सरप्राइज देकर जताएं प्यार
यूं तो प्यार के अहसास में पैसा या उपहार कोई मायने नहीं रखता, लेकिन ये बात भी बहुत हद तक सच है कि खोए हुए प्यार को वापस पाने में उपहारों का बहुत बड़ा हाथ होता है। जिस तरह से पार्टनर का 'स्पर्श' आपके प्यार के अहसास को साइलेंट लैंग्वेज में बयां करता है, उसी तरह सरप्राइज गिफ्ट्स भी जाने अनजाने पार्टनर के सामने आपके प्यार का अहसास दिलाने और उसका इजहार करने में आपकी मदद करते हैं। अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंद का कोई गिफ्ट खरीदकर उन्हें सरप्राइज दें।
3.सोशल मीडिया से दूरी
अगर आप भी आफिस और घर में हर समय सोशल मीडिया पर बिजी रहते हैं, तो आपके रिश्ते में दूरियां आना लगभग तय है। ऐसे लोगों के पार्टनर कुछ समय के बाद खुद को बहुत अकेला और नेगलेक्टेड सा फील करने लगते हैं। आप अपने फोन से दूरी बनाकर थोड़ा समय अपने पार्टनर के लिए भी निकालें। ऐसा करने से आसानी से एक बार फिर से आप अपना खोया प्यार दोबारा वापस पाकर अपने सुनहरे रिश्ते को और भी मधुर बना सकते हैं
4. रोजाना की आदतों में बदलाव
अक्सर लड़कियों को लड़कों की रोजमर्रा की कुछ आदतें पसंद नहीं आतों, जिसकी वजह से दोनों के बीच कई बार झगड़ा होता है। जैसे पार्टनर की केयर न करना, अपनी सेहत का ख्याल न रखना, रोजाना के कामों में हाथ न बंटाना, मैसेज या कॉल के जरिए हालचाल न पूछना या अपने साथ के उन स्पेशल दिनों को भूल जाना। ऐसी बातें एक समय बाद आपके रिश्ते में कड़वाहट भर देती है। इस कारण दोनों के बीच प्यार का अहसास और अपनापन कम हो जाता है।
3 Comments
thanks
ReplyDeletehindi me study thanks bro awesome article
ReplyDeleteBahut badhia jankar ”https://www.carealltype.co.in/2022/12/pyar-kaise-hota-hai.html?m=1”
ReplyDelete