TECH UTILITY
प्राइवेट और सरकारी जॉब करने वाले लगभग हर कर्मचारी को EPF यानी एप्लाई प्रोविडेंट फंड का लाभ दिया जाता है। EPF अकांउट में जमा राशि को आप जब चाहें चेक भी कर सकते हैं। इसके लिए केवल UAN नंबर यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की आवश्यकता होती है। UAN नंबर वैसे सैलेरी स्लिप में होता है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में UAN सैलेरी स्लिप पर नहीं लिखा होता तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जानिए, ऑनलाइन UAN नंबर खोजने का आसान तरीका।
ऐसे खोजे अपना UAN नंबर
2. वेबसाइट पर आपको Know Your UAN Status का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
3. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको मेंबर आईडी, आधार कार्ड या पैन कार्ड में से किसी एक विकल्प का चयन करना है।
4. इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी। जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, रजिस्टर मोबाइल नंबर और रजिस्टर ईमेल एड्रेस शामिल हैं।
5. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद वहां दिए कैप्चा को भरें। वहां दिए गए Get Authorization Pin पर क्लिक करें और फिर I Agree पर क्लिक करें।
6. इस प्रक्रिया के बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को डालने के बाद आपको अपना UAN नंबर मिल जाएगा।
7.यहां यह बात ध्यान रखना आवश्यक है कि UAN नंबर या PF से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए मांगी डिटेल आपके डॉक्यूमेंट में मौजूद डिटेल होनी चाहिए।
0 Comments