TECH UTILITY
आधार कार्ड के खराब हो जाने पर नया आधार कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगाते हैं। जानिए घर बैठे आधार कार्ड कैसे बनवाएं।
1. इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करना होगा : uidai.gov.in
2. यहां Home Page पर ही 'My Aadhaar' का ऑप्शन मिलेगा, इस पर Click करें।
3. 'My Aadhaar' सेक्शन में कई पॉइंट्स दिखेंगे, इनमें एक 'Download Aadhaar' ऑप्शन का विकल्प चुनें और क्लिक करें।
4. 'डाउनलोड आधार' पर क्लिक करते हुए नई टैब ओपन होगी, जहां आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी यानी डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पूछा जाएगा।
5.यहां आधार कार्ड Download करने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें Aadhar Number, Enrolment ID (EID) और Virtual ID (VID) शामिल हैं।
6. आपके पास जो भी रिकॉर्ड उपलब्ध है, उसे चुनें और अपनी पर्सनल आईडी सबमिट करें।
7. नंबर डालने के बाद 'सेंड ओटीपी' के ऑप्शन पर क्लिक करें, आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है, उस पर वन टाइम पासवर्ड आएगा, उसे सबमिट करें।
8. वेबसाइट पर दिया गया सर्वे Complete करने के बाद Aadhaar Card की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी Download करने का ऑप्शन आ जाएगा।
09. ' Verify And Download' पर क्लिक करें, आधार कार्ड PDF Format में डाउनलोड हो जाएगा।
10. बता दें कि आधार कार्ड की यह कॉपी Password Protected होगी, लिहाजा जब भी आप इसे अपने फोन या लैपटॉप इत्यादि में ओपेन करेंगे हर बार यह पासवर्ड डालना होगा।
0 Comments