Header Ads Widget

ईमेल्स ट्रैक करें और लैपटॉप पर फोन के नोटिफिकेशंस देखें इन एप्स के साथ

अगर आप टेक्नोलॉजी के टूल्स का उपयोग अपने काम को आसान बनाने और टाइम की बचत करने के लिए करते हैं तो निश्चित ही आपको मददगार एप्स की भी तलाश रहती होगी। यहां ऐसे ही कुछ काम के एप्स के बारे में बताया जा रहा है जो न केवल आपकी प्रॉडक्टिविटी को बढ़ाने में सहायक साबित होंगे बल्कि आपके वर्क फ्रॉम होम को भी आसान बनाएंगे। घर से ऑफिस का काम करते हुए आप अपनी टीम के ईमेल्स को भी ट्रैक कर पाएंगे और स्मार्टफोन पर टीम और फैमिली के मैसेजेज के नोटिफिकेशन लैपटॉप पर प्राप्त कर सकेंगे। 

वेब लिंक्स को सेव करें पॉकेट से

वेब ब्राउजिंग के दौरान आप किसी लिंक को बाद में पढ़ने के लिए सेव करना या रेकमेंड करना चाहते हैं तो आपको इसे मेल करने की जरूरत नहीं होगी। पॉकेट एप की मदद से आप वेब पर मौजूद दिलचस्प स्टोरीज को सेव करने के साथ-साथ डिस्कवर और शेयर भी कर सकते हैं। यह आपके स्मार्टफोन, टैबलेट और पीसी के साथ सिंक भी किया जा सकता है।

डिवाइसेज को कनेक्ट करेगा पुशबुलेट

पुशबुलेट आपके स्मार्टफोन, टेबलेट और पीसी को कनेक्ट कर आपको काम करने में मदद करता है। इससे आप कम्प्यूटर पर काम करते हुए अपने फोन के नोटिफिकेशंस तो देख ही सकते हैं साथ ही डिवाइसेज के बीच में फाइल्स भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

मिक्समैक्स से ईमेल्स को करें ट्रैक

जीमेल और गूगल इनबॉक्स के लिए मिक्समैक्स एक उपयोगी एप है। इस ईमेल ट्रैकर की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपका मैसेज कब खोला गया। यहां तक कि अगर आप ग्रुप में भी ईमेल भेज रहे हैं तो भी यह एप आपको हरेक सदस्य के ईमेल ओपन करने पर नोटिफाय करेगा।

Post a Comment

0 Comments