स्मार्टफोन यूजर्स को प्रायः सभी फीचर्स के बारे में सही सीमा जानकारी नहीं होती है। जानकारी के अभाव में यूजर्स इनका इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कई उपयोगी Features के बारे में Users को जानकारी होना चाहिए।
1. यदि आप चाहते हैं कि आपकी इजाजत के बिना कोई भी आपके फोन से कॉल नहीं कर पाए तो आउटगोइंग कॉल्स को निश्चित समय तक ब्लॉक कर सकते हैं। एंड्रॉइड फोन यूजर्स को इसके लिए फोन डायल पर जाकर #31# टाइप करना होगा और फिर कॉलिंग बटन दबा दें। इससे Outgoing कॉल बंद हो जाएगी। इसे फिर से चालू करने के लिए *#3# टाइप करके Calling बटन दबाएं।
2. ऑटो सिंक करें एक्टिवेट : इसका दूसरा उपयोग फीचर गुगल अकाउंट ऑटो सिंक है। यह गूगल अकाउंट सेटिंग में होता है। इससे फीचर की मदद से फोन खो जाने पर Contact वापस पा सकते हैं। इसके लिए Auto-Sink चालू रखें।
3. सार (SAR) वैल्यू : तीसरा महत्वपूर्ण फीचर है सार (SAR) वैल्यू। इससे फोन के रेडिएशन की जानकारी मिलती है। 1.6 सार वैल्यू नॉर्मल मानी जाती है इसे चेक करने के लिए Mobile Dial पर जाकर *#07# टाइप करें, सार वैल्यू पता लग जाएगी।
4. अनावश्यक नोटिफिकेशन से छुटकारा : चौथा फीचर आपको अनावश्यक नोटिफिकेशन से छुटकारा दिला सकता है। नोटिफिकेशन बंद करने के लिए मोबाइल सैटिंग्स में जाएं और नोटिफिकेशन ऑप्शन में जाकर नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।
5. डेवलपर ऑप्शन : डेवलपर ऑप्शन एक्टिव करने के लिए फोन की सेटिंग्स में अबाउट में जाकर सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें। इसके अंदर बिल्ड नंबर का ऑप्शन होगा जिस पर Click करें और फिर वापस About ऑप्शन पर आएं, जिसमें कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे जो कि काफी उपयोगी होते हैं।
0 Comments