Header Ads Widget

3 बातों से परखें एप असली है या नकली

गूगल प्ले-स्टोर पर इस समय काफी संख्या में मोबाइल एप मौजूद हैं। यह एप यूजर्स के बहुत काम आते हैं। लेकिन, इनमें कई फर्जी एप भी मौजूद हैं जो यूजर्स की निजी जानकारी चोरी करने से लेकर अकाउंट खाली करने का काम भी करते हैं। ऐसे में फर्जी मोबाइल एप की पहचान करना जरूरी है, जानिए कैसे।


01. आइकन और स्पेलिंग करें चेक : गूगल प्ले स्टोर पर जब भी आप कोई एप डाउनलोड करने के लिए सर्च करते हैं तो सर्च के समय आइकन के साथ स्पेलिंग पर जरूर ध्यान दें।

02. डेवलपर पर ध्यान दें : एप को इंस्टॉल करने से पहले उसके एडिटर चॉइस और टॉप डेवलपर्स पर जरूर ध्यान दें। आधिकारिक वेबसाइट भी देखें। 

03. देखें डाउनलोड संख्या : यह भी देखना चाहिए कि एप को कितनी बार डाउनलोड किया गया है। कोई फर्जी एप है, तो इंस्टॉल काउंट भी कम होंगे।

Post a Comment

0 Comments