Apple लाएगा अपना सर्च इंजन, गूगल से सीधा मुकाबला
टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल खुद के सर्च इंजन पर काम कर रही है। Coywolf की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी जल्द ही अपना सर्च इंजन लॉन्च करेगी, जिसका सीधा मुकाबला गूगल से होगा। एपल के सर्च इंजन के बारे मेंजानकारी आईओएस 14 के बीटा वर्जन से मिली है। बता दें कि गूगल एपल की डिवाइस में अपने सर्च इंजन को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाए रखने के लिए एपल को लाखों डॉलर्स देता है।
0 Comments