Header Ads Widget

खतरनाक है Google Chrome पर पासवर्ड सेव रखना, ऐसे करें डिलीट

गूगल क्रोम सर्विस ब्राउजर जितना ज्यादा फास्ट और एडवांस है, लेकिन सिक्योरिटी के लिहाज से उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। गूगल क्रोम पर आपको अपना पासवर्ड सेव करके रखना सिक्योरिटी के लिहाज से बिल्कुल ठीक नहीं है। अगर आपने इसे सेव करके रखा है, तो जानिए इसे कैसे डिलीट किया जा सकता है। 


कई यूनिक फीचर्स

डेस्कटॉप के लिए गूगल क्रोम सबसे लोकप्रिय बाउजर में से एक है। इस ब्राउजर में बहुत सारे यूनिक फीचर्स है, जिनके बारे में अभी भी लोगों को कम ही पता है।  इसमें एक है सिंक फीचर, जिसकी वजह से आपका पर्सनल डेटा भी सिंक होता रहता है। गूगल क्रोम विजिट की जाने वाली सभी वेबसाइट पर भी ट्रैक करता रहता है। 

ऐसे डिलीट करें सेव पासवर्ड 

1. पीसी अपने पर्सनल कम्प्यूटर पर गूगल के क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। फिर उसके एड्रेस बार में दायीं तरफ से तीन डॉट वाले मैन्यू बटन पर क्लिक करें।

2. फिर गूगल क्रोम के ब्राउजर की उस सेटिंग्स में जाएं,‌ जो आपको मैन्यू बटन सलेक्ट कर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ मिल जाएगा।

3. अब सेटिंग्स में ऑटोफिल ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें, जो कि आपको लेफ्ट पैनल पर मिल जाएगा। अब यहां पर पासवर्ड विकल्प पर क्लिक करें।

4. यहां website के हिसाब से स्टोर किए गए Password को देख पाएंगे। अब जिन सर्विस या वेबसाइट से जुड़े पासवर्ड को Delete करना है, उस Site पर जाना होगा।

5. तीन डॉट वाले Menu पर क्लिक करें, फिर पासवर्ड को Select कर Remove या डिलीट कर दें।

Post a Comment

0 Comments