Header Ads Widget

रिश्ते में दिखावा करने से हो सकते हैं ये नुकसान

हर इंसान अपनी लाइफ में कभी न कभी किसी रिश्ते में खुश रहने के लिए छोटा या बड़ा दिखावा करता है। लेकिन, कई बार यह दिखावा आपको महंगा भी पड़ सकता है। रिश्ते में आप जितने खुले और स्पष्ट रहेंगे वह उतना ही मजबूत होगा। जानिए ऐसे कुछ नुकसान जो रिश्ते में दिखावा करने से आ सकते हैं।

1. दुख मिलेगा

अगर आप किसी रिश्ते को या किसी इंसान को पसंद नहीं करते हैं फिर भी उस इंसान को खुश रखने के लिए और उसकी खुशी के लिए अपनी तरफ से कोशिश किए जा रहे हैं तो आपकी सारी कोशिशें बेकार हैं। क्योंकि आपकी इन कोशिशों से कुछ नहीं होगा उल्टे आपकी खुशी ही छिन जाएगी और परेशानी बढ़ेगी। यह आपके लिए तनावपूर्ण भी हो सकता है।

2. तनाव बढ़ेगा

अक्सर बहुत बार ऐसा भी होता है जब आप किसी रिश्ते को बचाने के लिए कोशिश करते रहते हैं, लेकिन आपको सामने वाले की तरफ से केवल उदासीनता मिलती है तो आप बेवजह तनाव और चिंता से घिर जाते हैं। ऐसे में फिर भी आप उस रिश्ते को बचाने का दिखावा करेंगे तो और अधिक तनाव से घिर जाएंगे, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा।

3 . परेशानी होगी 

अगर आप किसी को बुरा न लगने के डर से उससे बात किए जा रहे हैं तो आप खुद को अंदर तक बुरा लगा रहे हैं। बिना मन के किया गया काम इंसान को अंदर तक परेशान कर देता है, जिससे किसी और का तो नहीं पता लेकिन खुद वो इंसान अंदर से दुखी हो जाता है। इसलिए आप किसी के लिए अपने इस तरह का व्यवहार करने से बचें जो आपके रिश्ते को बाद में खत्म करने की वजह बन सकता है।

4.रोना आएगा

रिलेशनशिप का दिखावा इंसान को अंत में अंदर से रुला देता है। ऐसा तब होता है जब आप किसी रिश्ते को बचाने व सामने वाले को खुश रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं, लेकिन सामने वाला है कि परवाह नहीं करता। ऐसे में आपके पास रोने के सिवा कुछ नहीं बचता है। इन आदतों से दूर रहें तो अच्छा है।

5.बीमार होंगे

गुस्सा कंट्रोल करना अच्छी बात है, लेकिन इतना भी कंट्रोल ना करें कि उस शख्स के कारण आपको वैसे रिश्ते से ही समस्या हो जाए। केवल इसी कारण बहुत से लड़कों को लड़कियों से और बहुत सी लड़कियों को लड़कों से समस्या होती है। क्योंकि उनके पिछले अतीत में उनके एक्स के साथ उनके अनुभव कुछ खास अच्छे नहीं रहे।




Post a Comment

0 Comments