अक्सर हम जब रिलेशनशिप में होते हैं तो कई बातों को भूल जाते हैं और फिर हमारे रिश्ते खट्टे होने लगते हैं। और एक-दूसरे के बीच मनमुटाव पैदा होने लगता है। पार्टनर आपस में ही चिढ़ने लगते हैं। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ जाता है कि घरेलू हिंसा और झगड़े का रूप ले लेता है। ऐसी परिस्थिति आए इससे पहले ही हमें सावधान हो जाना चाहिए। वास्तव में एक-दूसरे को सम्मान देंगे तो आपके बीच न कभी मनमुटाव पैदा होगा और न ही आपका रिलेशनशिप कड़वाहट के दौर से गुजरेगा।
संवाद बनाएं- अगर आपके पार्टनर और आपके बीच किसी भी बात को लेकर मनमुटाव या बातचीत में कमी चल रही है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है बातचीत। संवाद के जरिए आप दोनों अपने बीच के में आए मनमुटाव को दूर कर सकते हैं। और आप दोनों में से कोई भी पहले संवाद की शुरुआत कर सकता है एक-दूसरे से बातचीत के जरिए आप अपनी भावनाओं को साझा करें और कहां कमियां रह गई हैं, इस बात पर पूरी तरह विचार करें।
अहमियत दें- रिलेशनशिप में किसी को भी चलताऊ न लें। अगर पार्टनर आपके लिए कुछ कर रहा है तो उसे अहमियत दें। इससे रिश्ते और मजबूत होते हैं और आपसी प्यार भी बढ़ता है। अगर पार्टनर आपके प्रति प्यार जता रहा है तो उसकी भावनाओं की कद्र करें। बिना सम्मान के कोई भी रिश्ता नहीं चलता है। रिश्ते में सम्मान देना सीखें।
0 Comments