Header Ads Widget

Twitter दूसरों के ट्वीट कॉपी पेस्ट पर कसेगा लगाम

माइकोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे तमाम पार्टी और संस्थाओ के लिए काम करने वाले आईटी सेल की मुसीबत बढ़ गई है। ट्विटर ने ऐसे किए गए हर ट्वीट को छिपाने (Hide) के लिए फैसला लिया लिया है जो की किसी भी तरह से कॉपी पेस्ट होगा यानी यदि आप किसी के ट्वीट को कॉपी करके कहीं भी पेस्ट कर रहे हैं या फिर एक ही ट्वीट को कई लोग रीट्वीट कर रहे है तो ऐसे ट्वीट लोगों की टाइमलाइन से हाइड (छुपा) कर दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments