आजकल मोबाइल फ़ोन का काफी उपयोग होने लगा है. जब भी हमे कुछ अच्छा दिखता या मिलता है, महत्वपूर्ण फाइलें या डॉक्यूमेंट होते हैं या फिर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए हसीन पलों की तस्वीरें, हम तुरंत ही उन्हें अपने मोबाइल में रख लेना चाहते हैं। साथ ही आवश्यक फ़ोन नंबर्स पासवर्ड्स आदि सभी कुछ अपने मोबाइल में स्टोर करते हैं यह सोचकर कि इसमें डेटा हमेशा के लिए सुरक्षित हो गया लेकिन ऐसा नहीं है यदि कभी मोबाइल फ़ोन गिरकर टूटे जाए, अचानक बंद हो जाए या फिर गम हो जाए और आप आपने इस डेटा का बैकअप न लिया हो तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं, खासतौर पर पासवर्ड्स बैंक से जुड़ी जानकारी जैसी अहम सूचनाओं के खो जाने पर l
आपके मोबाइल फ़ोन में जो बहुमूल्य डेटा है, वह मोबाइल गलत हाथों में पड़ जाने से खतरे में पड़ सकता है। इससे बचने के लिए सिम को लॉक करना और फ़ोन के खोने पर एफआईआर करना न भूलें।
हम मोबाइल का बैकअप कम्प्यूटर या लैपटॉप पर भी ले सकते है इसके अलावा मोबाइल के डेटा का बैकअप लेने के लिए कई एप्स उप्लब्ध हैं इनकी मदद से हम आसानी से देता बैकअप ले सकते है मोबाइल डेटा के इंटरनेट पर बैकअप के लिए आपका ईमेल अकाउंट होना आवश्यक है।
मोबाइल के डेटा बैकअप के लिए एप्स
प्ले स्टोर पर मोबाइल के संदेश फ़ोन नंबर्स कॉल हिस्ट्री आदि से संबंधित कई एप्स जैसे कि एसएमएस बैकअप प्लस जी क्लाउड बैकअप आदि मौजूद हैं मिसाल के तौर पर जी क्लाउड बैकअप फ्री एप है। यह पर आप एप डेटा म्यूजिक वीडियो फ़ोन संदेशो आदि का बैकअप ले सकते हैं। यह भी ध्यान रखें कि वही एप्स डाउनलोड करें जो विश्वसनीय हो या फिर प्ले स्टोर पर वेरीफाइड हो। यदि आपका जीमेल अकाउंट है तो आप अपने मोबाइल को इस अकाउंट से सिंक भी कर सकते है इसके लिए आपको सेटिंग के अंदर अकाउंट एंड सिंक में जाना होगा। अपने मोबाइल का डेटा गूगल ड्राइव पर भी सेव आकर सकते हैं। इसके लिए आपको साइन इन करने के बाद गूगल एप्स में गूगल ड्राइव में जाना है। यह पर आप अपने मोबाइल के डेटा के अलग अलग फोल्डर बना कर सुलझे तरीके से रख सकते हैं। गूगल ड्राइव पर आप 15 जीबी तक का डेटा स्टोर लकर सकते हैं।
कंप्यूटर या लैपटॉप पर लें मोबाइल का बैकअप
0 Comments