वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन काम करने के दौरान जल्दबाजी में किसी को गलत या निजी ई-मेल पहुंचा दिया है तो इस भूल को सुधारने का मौका मिल सकता है जानिए कैसे।
दुनियाभर में रोजाना 269 बिलियन से ज्यादा ई-मेल भेजे जाते हैं। यह सूचना के आदान प्रदान और संपर्क करने का मैसेजिंग के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला माध्यम है। ई-मेल को लेकर हमे अक्सर यह परेशानियां होती हैं। और ऐसा हो जाता है कि हम कभी कभी भूलवश गलत ई-मेल किसी और या गलत व्यक्ति को भेज देते हैं, या भेजे गए ई-मेल में ऐसी कोई गलती रह जाती जो हम चाहते हुए भी नहीं देख पाते है।
जीमेल में UNDO फीचर एक जाना माना फीचर है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम लोग ही करते हैं, ऐसा भी समय आ सकता है जब आप एक मेल को भेजकर बहुत ही असहज महसूस करते हैं तो जीमेल आपको इस बात की आजादी देता है
कि आप अपने द्वारा भेजे गए उस मेल को रिकॉल कर सकते हैं
1. Unseen: यह गलती से भेजे मेल को रोकने के लिए 5" से 30 सेकंड तक का समय देता है।
जीमेल पेज के दाएं ओर स्थित सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक कीजिए। इसमें मौजदू जनरल टैब को चुनिए। सेटिंग्स में स्क्रॉल करते हुए नीचे आइए। यहां चेकबॉक्स पर क्लिक कर 'Undo Send' को 'Enable' किया जा सकता है।
2. डिजीफाई। इमेलमेट। क्रिपटेक्स्ट जैसे थर्ड पार्टी गूगल क्रोम एक्सटेंशन उपलब्ध हैं, जो जी-मेल के जरिए भेजे गए ई-मेल्स को ई-मेल रिसीव करने वाले के इनबॉक्स से डिलीट कर सकता है। यानी इसके जरिए आप खुद ही अपने आप डिलीट होने वाले ऐसे ईमेल भेज सकते हैं। और इसमें ई-मेल को डिलीट करने का समय भी तय किया जा सकता है। यह गूगल क्रोम ब्राउजर पर ही इंस्टॉल हो सकता है। ये ई-मेल को एन्क्रिप्शन, ट्रैक और अनडू के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में डीजे फाई/ इमेलमेट/ क्रीम टेक्स्ट एक्सटेंशन सर्च कर लीजिए।
इसमें मौजूद 'Get the Chrome Extension' बटन पर क्लिक कीजिए। एक नई विंडो आफ्के सामने होगी। इसमें Add to Chrome' का विकल्प होगा। इसे एड कीजिए।
जब एक्सटेंशन डाउनलोड हो जाएगा तो स्क्रीन पर मैसेज ' Added to Crome' आ जाएगा। सभी विकल्पों को परमिट करें।
0 Comments