हिंदू धर्म में तुलसी की बडी़ मान्यता है। घर में तुलसी का पौधा रखना और इसमें रोज जल देना व इसकी पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे को लगाने से पहले भी इसके कई नियमों को भी बहुत ज्यादा ध्यान में रखना चाहिए।
1 . तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसको हमेशा से ही घर के आंगन में, केंद्र या पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में ईश्वर का वास है। इस कारण इस जगह पर तुलसी सबसे ज्यादा अच्छे मंगलकारी और शुभ परिणाम देती है।
2 . हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव और गणेशजी की अगर पूजा हो रही हो तो उनकी पूजा के समय तुलसी के पत्ते का उपयोग करना वर्जित माना गया है।
3. शास्त्रों में यह कहा गया है कि रविवार, एकादशी सूर्य या चंद्र ग्रहण के दिन तुलसी को किसी भी वजह से छूना नहीं चाहिए।
बिना किसी कारण अगर आप तुलसी के पत्तों
को तोड़ते है, तो यह तुलसी को नष्ट करने के बराबर का पाप माना जाता है
4. अगर घर
में तुलसी का
पौधा है रोजाना
उसे जल दें
और दीप जलाएं।
उसकी देखभाल करें।
0 Comments